चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर में शराब ठेके को लेकर रोष बना हुआ है। बीती देर शाम को महिलाओं सहित लोगों ने शराब ठेके पर पहुंचकर रोष जताया और अवैध रूप से शराब ठेका चलाने के आरोप लगाते हुए ठेका बंद करने की मांग की। हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस के नशामुक्त अभियान पर सवाल उठाए हैं और महिलाओं ने तो यहां तक कहा है कि पहले की अपेक्षा नशा बढ़ा है। महिला सरपंच की अगुवाई में जताया रोष
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांव समसपुर में महिला सरपंच नीटू देवी की अगुआई में काफी संख्या में महिलाएं ग्रामीणों के साथ शराब ठेके पर पहुंची और रोष जताया। रोष जता रहे भतेरी देवी, सुनीता,फूलकुमारी,रामरत्ती,जोगेंद्र,मोहित आदि ग्रामीणों ने कहा कि शराब का ठेका अवैध रूप से चलाया जा रहा है। यह शराब का ठेका अनुसूचित वर्ग बस्ती के समीप खोला गया है। इसके अलावा जहां शराब ठेका खोला गया है वहां से स्कूली छात्राओं सहित महिलाओं का आवागमन रहता है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि यहां शराब पीने वाले लोग घरों में पहुंचकर गालियां तक देते हैं। पुलिस के नशामुक्त अभियान पर सवाल
रोष जता रहे लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा दादरी को नशामुक्त जिला घोषित किया गया है। उनके गांव में भी एसपी का कार्यक्रम आयोजित कर नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया और नशा को कम करने का संकल्प लिया गया। लेकिन उनके गांव में नशा बढ़ा है।
पुलिस ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
शराब ठेके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया। लेकिन पुलिस ने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। दो दिन पहले बलकरा में जताया था रोष आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दो दिन पहले गांव बलकरा में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था। वहां पर ग्रामीणों ने अवैध शराब ठेका खोलकर शराब बेचने के आरोप लगाए थे और शराब ठेका बंद करने की मांग की थी।
दादरी में शराब ठेके को लेकर ग्रामीणों में रोष:पुलिस के नशामुक्त अभियान पर सवाल, महिलाएं बोली एसपी साहब नशा बढ़ गया
4