चरखी दादरी जिले में शिक्षा विभाग हरियाणा के देखरेख में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शतरंज और बॉक्सिंग खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार 8 सितंबर को कैप्टेन जिले सिंह स्कूल बिरही कलां में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त चरखी दादरी मनीष शर्मा उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीटीएम चरखी दादरी प्रीती रावत होंगी। डीईओ ने बैठक कर दिए निर्देश
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह नारा ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी प्रतियोगिता स्थल और ठहराव हेतु निर्धारित स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करते रहें ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि चरखी दादरी जिला पूरी तरह से मेजबानी के लिए तैयार है और खिलाड़ियों व अधिकारियों के लिए ठहरने, भोजन और अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। 22 जिलों के 1500 खिलाड़ी लेंगे भाग इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के 22 जिलों के साथ-साथ स्पोर्ट्स स्कूल राई के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में करीब 1500 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित 21 स्कूलों में की गई है, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। दादरी में बॉक्सिंग व बिरही कलां में होंगे शतरंज के मुकाबले
एईओ प्रदीप सांगवान और एईईओ सुनील सांगवान ने बताया कि उद्घाटन समारोह सोमवार 8 सितंबर होगा। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी।बॉक्सिंग मुकाबले जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद भगत सिंह अकादमी और बाबा श्योनाथ अकादमी चरखी दादरी में आयोजित होंगे। वहीं, शतरंज मुकाबले कैप्टन जिले सिंह स्कूल बिरही कलां में खेले जाएंगे।
दादरी में होगी 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता:22 जिलों के 1500 खिलाड़ी पहुंचेंगे,डीईओ ने ली बैठक
3