Devender Yadav News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों के ध्वस्तीकरण और गरीबों के पुनर्वास को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और BJP दोनों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए AAP सरकार ने झुग्गीवासियों की सुध तक नहीं ली और जब सत्ता हाथ से चली गई.
तब झूठी सहानुभूति दिखाकर लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 11 सालों में AAP की सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. 2015 में ‘राजीव रत्न आवास योजना’ के तहत बनाए गए 45,000 फ्लैट्स तक गरीबों को नहीं दिए गए.
जब झुग्गियां उजाड़ी जा रही थीं, तब केजरीवाल चुप क्यों थे? – देवेंद्र यादव
वहीं दूसरी ओर, देवेंद्र यादव ने BJP सरकार की ओर से की जा रही बस्तियों की ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर अदालत में AAP ने मजबूती से गरीबों का पक्ष रखा होता, तो यह स्थिति पैदा नहीं होती. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली में हजारों झुग्गियां तोड़ी जा रही थीं, तब केजरीवाल ने चुप्पी साध ली थी.
उन्होंने कहा कि BJP और AAP ने मिलकर गरीबों के खिलाफ काम किया है. “आप”, BJP की बी-टीम की तरह व्यवहार कर रही है और मिलकर दिल्ली से गरीबों को बाहर निकालने की नीति पर चल रही हैं. केजरीवाल और BJP दोनों ने झुग्गीवासियों से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन हकीकत में दोनों ने उनके लिए कोई ठोस काम नहीं किया. “जहां झुग्गी वहीं मकान” जैसी योजनाएं कांग्रेस शासन में शुरू की गई थीं, लेकिन इन पर आगे कोई काम नहीं हुआ.
दिल्ली को चाहिए मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व
कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली को फिर से वैसी ही दूरदर्शी और योजनाबद्ध सरकार की जरूरत है. बारिश के मौसम में दिल्ली की स्थिति पर बोलते हुए यादव ने कहा कि “ट्रिपल इंजन” सरकार पूरी तरह विफल रही है. नालियों और सीवरों का बुरा हाल है और बिजली-पानी की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में BJP की सरकार होने के बावजूद रेखा गुप्ता सरकार पानी के बंटवारे की कोई व्यवस्था नहीं कर सकी और न ही दिल्ली में पानी के 58 प्रतिशत रिसाव को रोक सकी है. उन्होंने कहा कि BJP के चुनाव पूर्व के वादे पिछली केजरीवाल सरकार की तरह खोखले साबित हुए हैं.
दिल्ली: कांग्रेस का AAP और BJP पर हमला, देवेंद्र यादव बोले- झुग्गीवासियों के…’
5