दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा दो आरोपी राजस्थान और एक आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट स्कैम जैसे दो अलग-अलग ठगी के आरोप हैं.
राजस्थान में बैठकर चलाते थे गैंग
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि साइबर ठग राजस्थान के सीकर और जयपुर जैसे इलाकों से दिल्ली एनसीआर के लोगों को निशाना बना रहे थे. दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों के डिजिटल फुटप्रिंट की गंभीरता से जांच की गई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने टोंक, सीकर और जयपुर डिस्ट्रिक्ट में दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी और उनके अपराध
दिल्ली पुलिस ने दीपक नाम के आरोपी को पकड़ा जिसका काम फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कीम में बैंक अकाउंट सिम कार्ड उपलब्ध कराना और दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार डूडी जिसका काम डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी की रकम अपने खाते में लेना था. तीसरा आरोपी राजवीर जो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड की रकम का लेन-देन का काम करता था.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके द्वारा और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है और उनके इस गैंग में और कितने लोग शामिल है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 130 मामलों में कुख्यात झपटमार सगे भाई गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 3 ठगों को किया गिरफ्तार, राजस्थान से लोगों को बना रहे थे निशाना
1