दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली एनसीआर में एक्टिव एक फर्जीवाड़ा सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें नाइजीरिया के दो नागरिकों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग लॉटरी, महंगे उपहार और इनाम जिताने के बहाने लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज भेजकर करोड़ों की ठगी करता था.
दिल्ली पुलिस की टीम को 7 जुलाई को सूचना मिली थी कि पंजाबी बाग इलाके में गिरोह का एक सदस्य धोखाधड़ी की रकम लेने आने वाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से शाहिद रज़ा नामक आरोपी को 3.63 लाख नकद, 9 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन के साथ अरेस्ट कर लिया.
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में विदेशी गैंग का खुलासा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाहिद ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक नाइजीरियन गैंग के साथ मिलकर ऑनलाइन लॉटरी और गिफ्ट स्कीम के बहाने लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नाइजीरियाई नागरिक शेड्रैक ओनाइनोर उर्फ हैप्पी को खानपुर से गिरफ्तार किया जो भारत में अवैध रूप से रह रहा था.
दिल्ली पुलिस ने की अहम गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शेड्रैक ओनाइनोर जो नाइजीरियाई नागरिक है और 2018 से वीज़ा समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहा था. सनडे जॉन उर्फ लिबर्टी नाइजीरियाई नागरिक है, अवैध रूप से रह रहा था और फर्जी कॉल्स कर भारतीयों को ठगता था, शाहिद रज़ा जो बरेली का रहने वाला गिरोह में पैसा निकालने और पहुंचाने का काम करता था.
शाहरुख खान जो UPI और फोनपे के जरिए पैसे ट्रांसफर करता था, विकास फर्जी बैंक अकाउंट खोलने में संलिप्त पाया गया. राकेश जो आधार और बैंक डिटेल्स में फर्जीवाड़ा करता था.
गिरोह के वारदात का तरीका
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नाइजीरियाई नागरिक फर्जी इनाम/गिफ्ट की लालच देकर लोगों को कॉल और मैसेज करते थे जिसके बाद शाहिद और शाहरुख ATM और UPI के माध्यम से पैसा निकालते व सौंपते थे. विकास और राकेश दिल्ली के पते पर फर्जी आधार कार्ड और सिम लेकर 20 तक फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे.
फर्जी खातों से रकम ट्रांसफर कर UPI और ATM से निकाली जाती थी. हर ट्रांजैक्शन पर गिरोह को 15 प्रतिशत कमीशन मिलता था जिसमें 5 प्रतिशत अकाउंट बनाने वालों को और बाकी रकम पैसा लाने-पहुंचाने वालों में बंटती थी. पुलिस ने आरोपियों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, ATM कार्ड, चेक बुक, पासबुक, आधार और पैन कार्ड जब्त किए हैं. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सभी 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस पुलिस को शक है कि गैंग के और भी सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं. जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों ने इसी तरह और कितने लोगों को अपनी वारदात का शिकार बनाया है.
दिल्ली में नाइजीरियाई गैंग का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर करोड़ों की ठगी
1