दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार ने प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सीएम गुप्ता ने दिल्ली के अस्पतालों, सड़कों और कोर्ट के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक देश की राजधानी के सरकारी अस्पतालों में 1300 नए बेड लगाए जाएंगे. सरकार अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठा रही है.
चार प्रमुख अस्पतालों में नए ब्लॉक्स बनेंगे. आचार्य श्री भिक्षु, दादा देव, गुरु गोविंद सिंह और संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. लोक निर्माण विभाग ने सीएम रेखा गुप्ता को जानकारी दी कि फर्नीचर और अग्नि सुरक्षा के औपचारिक कार्य पूरे हो रहे हैं.
आईसीयू सुविधा वाले 7 नए अस्पताल बनाए जाएंगे. 11 नए अस्पतालों में से 7 में आईसीयू, 13 मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों में नए ब्लॉक जोड़े गए हैं. पीपीपी मॉडल पर नए अस्पतालों की संभावना है सरकार कुछ अस्पतालों को निजी साझेदारी में और कुछ अपने खर्च पर बनाएगी.
न्यायालय परिसरों के निर्माण में बाधाएं दूर होंगी. शास्त्री पार्क, कड़कड़डूमा और रोहिणी में निर्माण कार्य धीमा, केवल 3-7% प्रगति. तकनीकी कारणों से निर्माण में जो देरी हो रही है उसकी वजह डिजाइन में देरी और जलस्तर जैसी चुनौतियां मुख्य वजह है.
सड़कों के लिए 953 करोड़ की केंद्र से मांग की गई है. 400 किलोमीटर सड़कों की रीकार्पेटिंग के लिए केंद्रीय सड़क निधि से सहायता मांगी गई. शहरी विकास निधि से 1,000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता होगी. पूंजीगत परियोजनाओं में तेजी लाने की तैयारी है.
412 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण होगा. आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल और सावित्री सिनेमा चौराहों पर फ्लाईओवर होंगे. 588 करोड़ की अन्य परियोजनाओं को जल्द अंतिम रूप दिया जा रहा है.
दिल्ली में बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार, अस्पताल, कोर्ट और सड़कों के लिए बड़े ऐलान
1