6
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई है. इस बीच इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. सोमवार को देर रात तक यमुना खतरे के निशान को पार कर सकती है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 19 अगस्त की सुबह 2 बजे यमुना का जलस्तर 206 मीटर को पार कर सकता है.
रविवार (17 अगस्त) को शाम 4 बजे हथिनी कुंड बैराज से 1.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसे दिल्ली पहुंचने मेँ कम से कम 36 घंटो का समय लग सकता है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यमुना के घाटों को खाली करने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. फिलहाल दिल्ली में यमुना का जलस्तर 204.6 मीटर है जो कि वार्निंग लेवल के ऊपर है.