दिल्ली में साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, 5 करोड़ की ठगी का खुलासा

by Carbonmedia
()

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन और फर्जी बैंक लोन के नाम पर लोगों को ठगने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का पता लगाया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गैंग का नेटवर्क यूपी, दिल्ली और राजस्थान तक फैला हुआ था. 


दरअसल, दिल्ली पुलिस को 24 मई को अहम जानकारी मिली थी कि अशोकनगर में साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फर्जी बैंक अकाउंट के किट की डिलीवरी होने वाली है. इस सूचना के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने टीम बनाकर मयूर विहार फेस 1 में छापेमारी की और मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गौरव बरुआ, उज्जवल पांडे और युग शर्मा नाम के आरोपी शामिल है.


आरोपियों से ये सामान बरामद
वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों के पास से करीब 28 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 30 सिम कार्ड, 8 चेक बुक और 15 डेबिट कार्ड भी मिले है. दिल्ली पुलिस ने बताया की इन किट्स के द्वारा आरोपी फर्जी बैंक खाता खोलते और उसके बाद इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी, कर्ज घोटाले और सेक्सटॉर्शन जैसी अपराधी गतिविधियों में होता था. 


मुंडका इलाके में फर्जी लोन कॉल सेंटर
दिल्ली पुलिस ने जब इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशान देही पर पुलिस ने मुंडका इलाके में छापेमारी की .जहां पर एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. यहां पर दिलशाद अली नाम के व्यक्ति की देखरेख में लोग बैंक लोन के नाम पर आम जनता से ठगी कर रहे थे. 


दिल्ली पुलिस की टीम ने इस कॉल सेंटर से जुड़े 6 और लोगों को पकड़ा. यह लोग फोन पर भोले भाले लोगों को लुभावने लोन का ऑफर देते थे. फिर दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाते और फाइल प्रोसेसिंग फीस के नाम पर क्यूआर कोड भेज कर पैसे वसूलते थे. बाद में सभी संपर्क को काट दिया जाता था. 


आरोपी चला रहे थे सेक्सटॉर्शन का बड़ा जाल 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस पूरे गैंग का सबसे बड़ा खतरनाक पहलू था सेक्सटॉर्शन करना, जिसको दिल्ली में चलाया जा रहा था दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती करते फिर व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो चला कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते थे. इसके बाद वह पीड़ितों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती वसूलते थे. 


ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में रईस जाहिद, सोहिल, जयश्री और जयवीर को गिरफ्तार किया. जयश्री पहले एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जो बेरोजगारी के चलते ही इस अपराध में शामिल हुई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस गैंग का दायर बहुत बड़ा है, ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment