‘दुनिया को दिखाएंगे चंबल-ग्वालियर, बुंदेलखंड की खूबियां’, विदेश दौरे से पहले बोले सीएम मोहन यादव

by Carbonmedia
()

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा का मकसद विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश की संभावनाओं के बारे में बताना और राज्य में निवेश लाना है. उन्होंने कहा कि यह दौरा सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि प्रदेश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर अपने राज्य के विकास के लिए हर क्षेत्र में बराबर मेहनत कर रहे हैं. सरकार बनने के बाद से ही हमने तय किया है कि प्रदेश की आर्थिक मजबूती के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मंत्री, अधिकारी और पूरा प्रशासन एकजुट होकर लगातार प्रयास कर रहा है.
देश में चला रहे हैं बड़ा निवेश अभियान
सीएम मोहन यादव ने बताया कि हम देशभर में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो, उद्योग सम्मेलनों और अलग-अलग शहरों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. हमने जो आकर्षक नीतियां बनाई हैं, वो निवेशकों को बहुत पसंद आ रही हैं. उन्होंने बताया कि खनिज, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी, भारी उद्योग, एमएसएमई, वन और हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं.
खनिज और उद्योग में बड़े मौके
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां सोना, हीरा, बॉक्साइट, डोलोमाइट जैसे खनिज मिलते हैं. ऐसे में माइनिंग सेक्टर को बढ़ाने की बहुत संभावनाएं हैं. इसके अलावा फॉरेस्ट, हेल्थ, टूरिज्म, एजुकेशन, एमएसएमई और आईटी जैसे क्षेत्रों में भी निवेश के बड़े मौके हैं.
मोहन यादव ने याद दिलाया कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से फरवरी में करीब 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का आयोजन किया गया था. उस आयोजन से हमें बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन हमने वहां नहीं रुके. इसके बाद हम सूरत, लुधियाना, जोधपुर जैसे शहरों में जाकर प्रदेश की नीतियों को प्रचारित करते रहे.
अब बारी विदेश की
सीएम ने कहा कि अब हम विदेशी निवेशकों के सामने भी मध्य प्रदेश की तस्वीर पेश करने जा रहे हैं. दुबई और स्पेन में हम अपने राज्य की योजनाओं, पॉलिसियों और संभावनाओं के बारे में बताएंगे. हम उन्हें समझाएंगे कि कैसे वे यहां आकर कारोबार कर सकते हैं. साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा.
प्रदेश के हर हिस्से को जोड़ेंगे- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चंबल, ग्वालियर, बुंदेलखंड, महाकौशल, मालवा जैसे हर क्षेत्र की खूबियों को विदेश में बताएंगे. चाहे खजुराहो हो, पन्ना हो या जबलपुर, कटनी — हर जगह की विशेषता हम दुनिया को दिखाएंगे.
प्रदेशवासियों को दिया भरोसा
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग — महिला, युवा, किसान, गरीब — सभी के हित में काम करती रहेगी. यह यात्रा प्रदेश को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगी.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके साथ अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी इस दौरे पर जा रहे हैं और जो नहीं जा रहे, वे ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. सबका एक ही लक्ष्य है, मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment