देश की बड़ी कंपनियों में काम सीखने का मौका! सरकार की इस योजना में कर सकते हैं आवेदन

by Carbonmedia
()

देश के लाखों युवाओं के लिए एक बार फिर खुशखबरी है. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) का नया दौर शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत युवाओं को देश की नामी कंपनियों में काम सीखने का मौका मिलेगा. सबसे खास बात ये है कि इसके लिए न सिर्फ काम सिखाया जाएगा, बल्कि हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.
इस योजना का पिछला चरण काफी सफल रहा था. सरकार ने संसद में जानकारी दी कि देश की 327 टॉप कंपनियों ने 735 जिलों में 1.18 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया. इसमें 2.14 लाख युवाओं ने कुल 4.55 लाख आवेदन किए. 23 जुलाई 2025 तक 72,000 से ज्यादा ऑफर दिए गए, जिनमें से करीब 28,000 युवाओं ने जॉइनिंग भी कर ली.
20 से ज्यादा सेक्टर्स में मिलेगा काम सीखने का मौका
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की एक और खास बात यह है कि इसमें युवाओं को 20 से ज्यादा सेक्टर्स में इंटर्नशिप का विकल्प मिलता है. चाहे आप आईटी में करियर बनाना चाहते हों या बैंकिंग, हेल्थ, मीडिया, ऑटोमोबाइल या रक्षा क्षेत्र में हर किसी के लिए यहां कुछ न कुछ है. इसमें रिलायंस, टाटा, अदानी, हिंदुस्तान लिवर, टाइम्स ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
प्रमुख सेक्टर 
आईटी और सॉफ्टवेयरबैंकिंग और फाइनेंसऑटोमोबाइलहेल्थकेयरमीडिया और मनोरंजनरत्न व आभूषणटेक्सटाइलतेल व गैसएफएमसीजीरक्षा और एविएशनकृषि व निर्माण जैसे और भी कई क्षेत्र
कितनी मिलेगी सैलरी?
हर महीने 5000 स्टाइपेंड एक साल तकजॉइनिंग के समय 6000 की राशिबेहतर प्रदर्शन करने पर कंपनियां स्टाइपेंड और बढ़ा सकती हैं
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिएन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैंरेगुलर पढ़ाई करने वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकते, लेकिन पत्राचार (distance) से पढ़ाई करने वाले कर सकते हैंपरिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिएपरिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो
आवेदन कैसे करें?
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. आप मोबाइल ऐप या कंप्यूटर से आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही मंत्रालय इसकी आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन लिंक जारी करेगा. इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के पोर्टल पर जाकर आवेदन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment