5
अमृतसर| बरसात के चलते ब्यास और हरिके हेडवर्क्स में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण तरनतारन के कई गांवों में 2 से 3 फीट बरसाती पानी जमा हो गया। तरनतारन के गांव दियो बाठ 66 केवी बिजली घर और 66 केवी लाखना बिजली घर में बरसात का पानी घुस गया। जबकि कई बिजली घरों की चार दीवारी में दरार आने से बिजली घरों के अंदर बनी ट्रंच में पानी भर गया है। उनमें पड़ी एक्सएलपी केबल के अंदर पानी भर गया। वहीं बिजली घरों और गांवों की बिजली बंद करनी पड़ी। तरनतारन के एसई इंजीनियर मोहत्तम सिंह का कहना है कि बरसाती पानी बिजली घरों में घुस गया है, जिसके कारण गांवों और बिजली घरों की बिजली बंद कर दी है।