12
कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने चक्की पुल कंडवाल में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 52.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नसीब कुमार के रूप में हुई है। वह गांव मैहरका, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया है। पहले भी जा चुका जेल जांच में पता चला है कि आरोपी नशा तस्करी का आदी अपराधी है। इससे पहले 4 मई 2022 को भी उसे 7.86 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। उस समय भी थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।