नगर निगम के 25 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस:बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाई, RTI से पता लगा था 485 अधिकारियों-कर्मचारी अटेंडेंस नहीं लगाते

by Carbonmedia
()

हरियाणा में हिसार नगर निगम में तय नियमों को दरकिनार करना 25 अधिकारियों और कर्मचारियों पर भारी पड़ गया है। अतिरिक्त निगम आयुक्त ने इंजीनियरों सहित इन सभी को बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने सभी विभागीय स्टाफ को चेतावनी दी गई थी कि वे प्रतिदिन बायोमेट्रिक सिस्टम से ही अपनी हाजिरी दर्ज करें। बावजूद इसके इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने केवल एक-दो बार ही बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई। बाकी दिनों में बिना बायोमेट्रिक के उपस्थिति दर्शा दी गई, जो सीधा आदेश की अवहेलना है। इस गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. प्रदीप हुड्डा ने अनुशासनहीनता मानते हुए सभी 25 कर्मचारियों से जवाब तलब किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में जवाब नहीं दिया या संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बायोमैट्रिक से परहेज करने पर इन्हें नोटिस हुए नोटिस
कर्मपाल (एई-सहायक इंजीनियर), संदीप कुमार (एई), अभिषेक (जेई-एचकेआरएन), अजय (जेई), अजय कुमार (लिपिक), अंकुर (जेई), कुलदीप (जेई), अजय कुमार (सेवादार), अक्षय (सुपरवाईजर-एचकेआरएन), अनिल कुमार (इलेक्ट्रिशियन), अर्जुन कुमार (एलए-एचकेआरएन), नवदीप राणा (एलए-एचकेआरएन), अरविन्द कुमार (माली), अशोक कुमार (एमटीएस-एचकेआरएन), असलम (लिपिक), कुमारी बुलबुल (लिपिक), दर्शन (माली), जसदीप (डीईओ-एचकेआरएन), महेश कुमार (इलेक्ट्रिशियन), मयंक (जेई-एचकेआरएन), मीनू बैनीवाल (डीईओ-एचकेआरएन), मोनू (लिपिक), राजेश्वर शर्मा (जेई), राजेश कुमार (जेई) और रिपल (डीइओ-एचकेआरएन)। आरटीआई से जानकारी मांगी तो पता चला
अग्रसेन कालोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई ने सूचना के अधिकार-2005 के तहत बायोमैट्रिक हाजिरी के संबंध में जानकारी मांगी तो पता चला था कि पीए, स्टेनो, सीनियर अकाउंट आफिसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सइएन, जेई, कानूनी सहायक, लिपिक, ड्राफ्टमैन, पंप आपरेटर, पशु अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बेलदार, चपड़ासी, सहायक, ड्राइवर, डाटा एंट्री आपरेटर, एक्सपर्ट सहित कई पदों पर आसीन करीब 485 अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से परहेज कर रहे हैं। मामला उठने के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी पर निगम प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment