10
जालंधर| शारदीय नवरात्र का पावन पर्व सोमवार से पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर जय माता चिंतपूर्णी मंदिर में कैंट के मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज ने पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर की महिला मंडली द्वारा सागर जॉर्ज को चुन्नी देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बीजेपी प्रधान महिला मंडल 17 सुमन मट्टू सहित परमजीत, शिल्पा, दर्शन, कुलविंदर, किरण, गौरव, बिल्लू, हैप्पी, सौरभ आदि मौजूद रहे।