हिसार जिले में नारनौंद के गांव खेड़ी लोहचब में एक परिवार पर 12 लोगों ने हमला कर दिया। हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों में घर के मालिक रामरूप, उनकी पत्नी जयावंती, पुत्र रामविकास और बहू कविता शामिल हैं। 49 वर्षीय रामरूप ने बताया कि वह परिवार के साथ घर पर थे। अचानक ईंट-पत्थर बरसने लगे। इसके बाद प्रमिला, रजत, गीता, नीलम, सचिन, महाबीर, संदीप, कविता, विशाल, तारो, विक्रम और हरकेश घर में घुस आए। सचिन के हाथ में गंडासी थी, जबकि अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया सचिन ने रामरूप पर गंडासी से वार किया, जिससे उनके दाहिने हाथ पर गंभीर चोट आई। हमले में उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी घायल हुए। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। 112 पुलिस ने घायलों को पहले नारनौंद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को हिसार रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, रामरूप और कविता को तेजधार हथियार से चोट लगी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(1), 190, 191(2), 191(3), 333 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई महेंद्र के अनुसार नारनौंद थाने में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नारनौंद में परिवार पर जानलेवा हमला:अचानक बरसने लगे ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से लैस एक दर्जन लोग घर में घुसे, चार घायल
8