नारनौल में गौड़ ब्राह्मण सभा का चुनावी कार्यक्रम जारी:2 अगस्त को होंगे प्रधान समेत अन्य पदों के चुनाव, 24 जुलाई से होगा नामांकन

by Carbonmedia
()

नारनौल के श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के त्रिवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-2028 के लिए सभा करीब 4200 सदस्यों ने अपने प्रतिनिधि के रूप में 87 कॉलेजियम सदस्यों को चुन लिया गया है। निर्वाचित कॉलेजियम सदस्यों की प्रथम बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गई थी, जिसमें 87 में से 71 कॉलेजियम सदस्य उपस्थित थे। बैठक का प्रारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन के साथ किया। दीप प्रज्ज्वलन कॉलेजियम सदस्यों में सबसे बुजुर्ग देवदत्त शास्त्री द्वारा किया गया। वे 95 वर्ष के हैं। उसके पश्चात श्री वशिष्ठ ने सभी निर्वाचित कॉलेजियम सदस्यों को समाज की बेहतरी में कार्य करने की शपथ दिलाई गई, उसके बाद सभी को निर्वाचन के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी संजय कौशिक, नरेश जोशी व अंजनी शास्त्री भी उपस्थित थे।बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ ने सभा के अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति बनाने का प्रयास किया। सर्वसम्मति का किया गया प्रयास उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें इन त्रिवार्षिक चुनावों को सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके एक चरण में कॉलेजियम सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है। उन्होंने 56 निर्विरोध निर्वाचित कॉलेजियम वार्डों के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समाज हित में अपना प्रतिनिधि निर्विरोध चुन कर भेजा साथ ही जिन 31 वार्डों में चुनाव हुए थे, उनके मतदाताओं को शांतिपूर्वक मतदान करने पर धन्यवाद दिया। वशिष्ठ ने कहा कि वे अपना सामाजिक व नैतिक दायित्व पूर्ण करने के लिए निर्विरोध निर्वाचन का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मत होने का अर्थ है एकमत होना। इससे समाज की भलाई के लिए अधिक कार्य किया जा सकेगा। किन्तु बैठक में प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति नहीं बन पाई। सर्व सम्मति नहीं बन पाने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभा के प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 2 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव हेतु कार्यक्रम जारी किया। 24 जुलाई से नामांकन वशिष्ठ ने बताया कि दिनांक 24 जुलाई व 25 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे से 4 बजे तक नामांकन होगा। 26 जुलाई को 11ः30 से 4 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 जुलाई को ही सायं 5 बजे चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा तथा 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान व उसके बाद मतगणना होगी व उसके तत्काल पश्चात निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। वशिष्ठ ने बताया कि उनके द्वारा जल्द ही नामांकन पत्र के भरने संबंधी नियम जारी कर दिए गए हैं। नामांकन के साथ लगेगी 2500 की रसीद प्रत्याशी उसके प्रस्तावक व अनुमोदक को नामांकन पत्र दाखिल करते समय मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा। नामांकन पत्र के साथ 2500 रुपए की असल रसीद संलग्न करनी अनिवार्य है। वशिष्ठ ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात, जिन वार्डों में चुनाव होना है, उनमें प्रत्येक वार्ड अनुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हिन्दी वर्णमाला क्रमानुसार अंतिम सूची तैयार की जाएगी तथा मतपत्र पर भी नाम उसी क्रमानुसार छपेंगे तथा उसी क्रमानुसार ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment