हरियाणा के नारनौल में मोहल्ला नलापुर में दुकान पर सामान लेने आए एक व्यक्ति की उसकी पत्नी व बेटी के सामने ही कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। इस बारे में पीड़िता ललिता ने बताया कि वह सुभाष नगर की रहने वाली है। उसके पति योगेश व बेटी सात साल की बेटी सानवी के साथ बाजार में खरीददारी के लिए आए थे। बीते कल जब वे शाम के समय नलापुर चौक के पास एक कपड़ों की दुकान पर खरीददारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर दी। इस दौरान नीले रंग की गाड़ी में सवार तीन युवक आए। उन्होंने जोर-जोर से कार का हार्न बजाया। रास्ते में खड़ी की थी बाइक इस पर दुकानदार ने कहा कि शायद आपकी बाइक रास्ते में खड़ी है। इसको हटा दो। जिसके बाद उसके पति योगेश बाइक को हटाने के लिए गए। जब उसके पति बाइक हटाने लगे तो कार सवार युवकों ने उनके साथ पहले गाली गलोच शुरू किया। इसके बाद उन्होंने उनसे मार पिटाई शुरू कर दी। उनकी आवाज सुनकर वह तथा उसकी बेटी बाहर निकली। तब भी वे उनके साथ मार पिटाई करते रहे। बेटी ने छोटी सी वीडियो भी बनाई। इसके बाद वे दुकानदारों के बीच बचाव करने पर छोड़कर चले गए। दुबारा आकर की पिटाई थोड़ी देर बाद वे वापस नलापुर चौक से थोड़ा आगे पीपल के पेड़ के नीचे आए। इस दौरान उनके साथ दस के करीब युवक साथ थे। उन्होंने वहां पर आते ही उसके पति को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब उन्होंने डायल 112 पर फाेन कर पुलिस बुलाई। पुलिस के आने के बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। बेटी चिल्लाती रही पापा-पापा इस दौरान उनकी सात साल की बेटी सानवी पापा-पापा चिल्लाती रही, इस पर भी युवकों को कोई दया नहीं आई। बेटी ने 15 सेकेंड का एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें पिटाई करने वाले युवक दिखाई दे रहे हैं।
नारनौल में पत्नी व बेटी के सामने व्यक्ति की पिटाई:बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद, कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम
1