हरियाणा के नारनौल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम के नजदीक स्थित गौमाता उपचार शाला में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉक्टर विनित यादव मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने यहां गो माता उपचार शाला समिति को 51 हजार रुपए दिए। आयोजनकर्ता दिनेश सैनी ने बताया कि विजय हॉस्पिटल और डॉक्टर की टीम ने लोगों की पहले जांच की और फिर रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट और हेलमेट प्रदान किए। इससे पहले गौ माता उपचार शाला में डॉ विनीत यादव ने पौधारोपण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने वाला किसी न किसी की जिंदगी बचाने का काम करता है और जिंदगी बचाने से बड़ा उपकार और धर्म कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। डॉक्टर विनीत यादव ने लोगों को बताया कि यह केवल भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है। उन्होंने कहा कि सही खानपान से कुछ ही घंटों में व्यक्ति में उतना ही खून फिर से बन जाता है। इसलिए बिना झिझके रक्तदान करना चाहिए। दिनेश सैनी ने कहा कि वे इस तरह के सामाजिक काम हर साल करेंगे। 65 यूनिट खून दान कर स्थानीय लोगों ने बहुत बड़ा काम किया है। इस मौके पर समाज सेवी राजेश प्रधान, मास्टर रामौतार, रामसिंह सैनी, गंगाराम, सरदार रिम्पी, राजेश चांवरिया व सरदार परमजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नारनौल में स्वेच्छा से 65 लोगों ने किया रक्तदान:गोमाता उपचार शाला में लगा कैंप, रक्तदाताओं को मिले हेलमेट
4