5
अमृतसर | असिस्टेंट कमिश्नर दलजीत सिंह ने बताया कि कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देश पर सभी 5 जोनों में वाटर-सीवरेज रेगुलाइज के लिए कैंप लगाया जा रहा है। 1 जुलाई से 4 जुलाई तक 150 अवैध वाटर-सीवरेज कनेक्शन रेगुलाइज कराए गए हैं। ओटीएस स्कीम के तहत 625 डिफाल्टरों ने 7 लाख रुपए जमा करवाया है। एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अवैध जल, सीवरेज कनेक्शनों की जांच कर नोटिस जारी कर रही है।