भास्कर न्यूज | अमृतसर जोशी कॉलोनी को जाते रास्ते में शहर के नामचीन निजी अस्पताल की तरफ से लोहे का पोल लगवाने का मामला ग्रीस एवेन्यू एसोसिएशन ने कमिश्नर के समक्ष उठाया। एसोसिएशन से साहिल सागर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से रेलवे स्टेशन को जाती सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। लेकिन निगम के अफसरों को नजर नहीं आता। बड़े लोगों का मामला होता है तो सुंदरता खराब नहीं होती। फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी या दुकानदार सामान लगाते हैं तो उन्हें हटा दिया जाता है। छोटे दुकानदार कचरा फेंके तो उनका चालान काटा जाता है। बड़े अस्पताल वाले बायोमेडिकल वेस्ट फेंक रहे। इस नामी अस्पताल ने सड़क किनारे ही कचरा डंपिंग बना रखा है। जिससे इलाके के लोगों में गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है। कंक्रीट के रैंप और पोल लगवाने के बहाने सिर्फ अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही और कुछ नहीं है। निगम के हेल्थ विभाग को चाहिए कि अस्पताल के आस-पास का समय-समय पर दौरा करें। बायोमेडिकल वेस्ट मिलने पर चालान किया जाए। लेकिन हेल्थ अफसरों के पास इसके लिए समय नहीं है। छोटे दुकानदारों पर एक्शन लेना हो तो सारे नियम-कानून याद आ जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जो भी अतिक्रमण किए गए हैं, उन्हें तत्काल हटाने की निगम कार्रवाई करे। वहीं निगम कमिश्नर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जो शिकायतों का निपटारा कराया जाएगा।
निजी अस्पताल के कब्जे, मेडिकल वेस्ट को लेकर कमिश्नर को शिकायत
9