हरियाणा के नूंह जिले की अंतरराष्ट्रीय पहलवान और कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो से शनिवार की देर शाम एक स्कूटी सवार युवक से कहासुनी हो गई। जब महिला पहलवान ने युवक को थप्पड़ मारने की बात कही उसी दौरान युवक ने अपनी स्कूटी से चाकू निकालकर कांग्रेस नेत्री के पास पहुंचा और हमला करने की कोशिश करने लगा। गनीमत रही कि पहलवान ने बड़ी सुझबुझ से अपने आप को बचाया और युवक की जमकर धुनाई कर दी। इतने में ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी को पकड़कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । दिल्ली में प्रॉपर्टी का काम करती है महिला पहलवान नूंह जिले की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो ने बताया कि उसने दिल्ली की उत्तम नगर मार्केट में एक कार्यालय खोल रखा है। वह वहां प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करती है। शनिवार की 7 बजे वह अपने कार्यालय पर मौजूद थी। एक ग्राहक को उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करनी थी। फोन में इंटरनेट नहीं चलने के कारण पास में स्थित एक कार्यालय पर इंटरनेट चलाने के लिए चली गई। वह बाहर खड़ी होकर इंटरनेट चल रही थी। उसी दौरान एक युवक आया और उनसे स्कूटी हटाने के लिए कहने लगा। आरोपी ने गुस्से में निकाल लिया चाकू स्कूटी हटाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। युवक महिला खिलाड़ी से बदसलूकी करने लगा। जब रजिया बानो ने युवक को थप्पड़ मारने की बात कही,उसी दौरान आरोपी तेस में आ गया और अपनी स्कूटी खड़ी कर बीच बाजार में चाकू निकाल लिया। आरोपी चाकू लेकर रजिया बानो के ऊपर चढ़ गया और चाकू दिखाया महिला को धमकाने लगा। लेकिन आरोपी को यह नहीं पता था कि समाने कोई आम महिला नहीं बल्कि एक पहलवान है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। रजिया बानो ने आरोपी को वहीं पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। रज़िया ने आरोपी के हाथ से छीना चाकू यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आरोपी रजिया बानो को चाकू दिखाने लगा तो उन्होंने बड़ी सुझबुझ से उसके हाथ से चाकू छीन लिया। आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन महिला पहलवान की पकड़ से वह अपने आप को छुड़ा नहीं सका। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की भीड़ ने आरोपी को लात घुसो से जमकर धोया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी को रात को ही उत्तम नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी अंकित के रूप में हुई है। कांग्रेस नेत्री बोली भाजपा सरकार में महिला सुरक्षित नहीं कांग्रेस नेत्री व महिला पहलवान ने बताया कि बीजेपी के राज में दिल्ली में महिला सुरक्षित नहीं है। रजिया बानो ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है। मैं आरोपी को जानती तक नहीं , कोई इसी बात नहीं हुई ,फिर भी अचानक इस तरह से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को इतना मजबूत बनाएं कि वह ऐसे लोगों का डटकर सामना कर सके। उन्होंने कहा कि आरोपी को यह नहीं पता था कि वह मेवात की शेरनी है। मैंने उसको पकड़कर जमकर धुनाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे , ताकि हमले की वजह सामने आ सके।
नूंह की पहलवान पर दिल्ली में हमला VIDEO:स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद,युवक ने निकाला चाकू,कांग्रेस नेत्री ने कर दी धुनाई
1