नूंह के YMD कॉलेज में भरा पानी:छात्रों ने किया प्रदर्शन,पिछले एक महीने से कॉलेज जाने का रास्ता बंद

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले में यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में जलभराव की समस्या ने कॉलेज छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। पिछले 1 महीने से नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा पानी निकासी के मिली प्रबंध नहीं किए गए। अब जब छात्रों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तो अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से पानी निकालने के लिए वहां पंप सेट भिजवाने के आश्वासन दिया। इसके साथ ही छात्रों ने नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा को भी एक मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बारिश के पानी की जल्द जल्द से निकासी की मांग की। करीब 1500 बच्चे करते है पढ़ाई छात्रों के साथ प्रदर्शन में नूंह के समाजसेवी कमांडो हिदायत खान भी साथ रहे। उन्होंने कहा कि यासीन मेव डिग्री कॉलेज में करीब 500 लड़कियां और 1000 लड़के पढ़ाई करते है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कॉलेज प्रांगण में काफी पानी भरा हुआ है। चारों तरफ भरे पानी से कमरों का रास्ता बंद हो चुका है। इस समस्या से तंग आकर लड़कियां कॉलेज नहीं आ रही है। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया ,लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। पानी की निकासी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी कमांडो हिदायत खान ने बताया कि बारिश के कारण जिले के अधिकतर गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्कूलों में पानी भरा हुआ है,लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब छात्रों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तो अधिकारियों की आंखे खुली और उन्होंने आज ही यहां पानी निकासी के लिए पंप सेट लगवाने की बात कही। हिदायत खान ने कहा कि अगर जल्द ही कॉलेज प्रांगण से पानी निकासी नहीं हुई तो वह बच्चों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। नगर परिषद चेयरमैन गैरजिम्मेदार बयान प्रदर्शन करते हुए जब छात्र नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा के पास पहुंचे तो उन्होंने एक गैरजिम्मेदार बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ऑर्गेनाइजर कमेटी कहां है। वो ही पानी निकालेंगे। यह पर्सनल प्रॉपर्टी है। हर बार हम ही पानी निकालते है। कुछ आप भी करो। इस पर छात्रों ने कहा कि यह पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं बल्कि सरकार की हिस्सेदारी से चल रहा है। वहीं समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने कहा कि अगर यह प्राइवेट प्रॉपर्टी है तो पूरा शहर भी प्राइवेट प्रॉपर्टी में बसा हुआ है। ऐसे तो पूरा शहर डूब जाएगा। चेयरमैन के बयान वाली यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment