नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत जखोकर गांव में ट्रैक्टर के नीचे दबने से हुई युवक की मौत के मामले में बिछोर थाना पुलिस ने मृतक युवक के भाई की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद गांव के कब्रिस्तान में गुरुवार को दोपहर बाद मृतक युवक को सुपुर्दे ए खाक किया गया। मृतक शादीशुद था ,जिसके तीन बच्चे है। जिनमें एक लड़का और 2 लड़की है। राजस्थान जा रहे थे दोनों भाई बिछोर पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवक के भाई राशिद ने बताया कि वो ट्रैक्टर से अपने भाई माजिद (32) के साथ जुड़हेड़ा किसी काम से जा रहे थे। शाम सात बजे के करीब जब वो जखोकर पहाड़ के रास्ते पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे उनका ट्रेक्टर पहाड़ की वाल में गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने के कारण उसका भाई माजिद गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बिछोर थाना प्रभारी भजनलाल का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।
नूंह में ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत:किसी काम से राजस्थान जा रहा था, पीछे से ट्रैक्टर ड्राइवर ने मारी टक्कर
14