हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव रानियाला में एक महिला की दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी पति ने उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अश्लील बातें लिखी। पुलिस ने इस मामले में पति सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। 5 साल पहले हुई थी शादी जिले की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले मोहम्मद उर्फ रिहान निवासी खैरथल राजस्थान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के समय अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन आरोपी ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से खुश नहीं थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी विवाहिता को दहेज के लिए दिन रात शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते आ रहे थे। महिला ने बताया कि उनके पिता ने शादी के समय एक बाइक,51 हजार रुपए,2 किलोग्राम चांदी व 1 तोला सोना के जेवरात दिए थे। कई बार घर से निकाला महिला ने बताया कि आरोपी अधिक दहेज में 2 लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी की मांग करते आ रहे थे। कई बार पति ने मारपीट कर उसे घर बाहर निकाल दिया। लेकिन घर बसाने के लिए कई बार पंचायतों के माध्यम से समझौता हुआ। लेकिन कुछ दिन ठीक रखने के बाद ससुराल पक्ष के लोग फिर से अपनी मांग के लिए तंग करने लगे। महिला ने बताया कि हाल ही में पति और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जब वह अपने पिता के पास रह रही थी। उसी दौरान आरोपी पति ने महिला के फोटो पर अश्लील बातें लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला को दिया तीन तलाक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पति मोहम्मद उर्फ रिहान कई महीनों तक उसे लेने नहीं आया। जब पिता ने मोहम्मद उर्फ रिहान को फोन किया तो आरोपी पति ने तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर वैवाहिक जीवन से आजाद कर दिया। महिला का यह भी आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी मौखिक रूप से उसे तीन तलाक दे चुका है। पुलिस ने फिलहाल शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नूंह में विवाहिता को दिया तीन तलाक:दहेज में 2 लाख रुपये और बोलेरो कार की मांग के लिए किया प्रताड़ित
4