पंचकूला जिला पुलिस ने रायपुर रानी क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने नवोदय रोड हंगोली से 19 वर्षीय संदीप उर्फ शम्मी को पकड़ा है। आरोपी के पास से दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस मिला है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। 11 जुलाई को क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार एक युवक अवैध हथियारों के साथ किसी का इंतजार कर रहा था। आरोपी संदीप गांव मौली पंचकूला का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला कि वह बरामद हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं रखता। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी इन हथियारों का उपयोग किस काम में करने वाला था। पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(a) के तहत मामला थाना रायपुर रानी में दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने ये हथियार कहां से और किन स्रोतों से खरीदे, उसका मकसद इन हथियारों को रखने का क्या था। वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था या इन हथियारों की तस्करी या बिक्री करने की योजना बना रहा था डीसीपी क्राइम का सख्त संदेश डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि हम अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं। हथियार तस्करी, अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पंचकूला पुलिस क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। यह गिरफ्तारी न केवल एक अपराध को टालने की दिशा में कदम है। बल्कि यह भी दर्शाता है कि पंचकूला पुलिस अपराध के खिलाफ सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
पंचकूला में अवैध हथियारों के साथ युवक काबू:तलाशी में 2 देसी कट्टे और कारतूस बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी
3