पंजाब में कोरोना मामलों में तीन गुना इजाफा:संक्रमितों की संख्या पहुंची 35, लुधियाना में सबसे ज्यादा; हो चुकी दो की मौत

by Carbonmedia
()

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बीते एक सप्ताह में तेजी आई है। पंजाब में दो नए मामले सामने आए हैं। सेहत विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एक सप्ताह पहले जहां केवल 12 एक्टिव केस थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 35 पहुंच चुकी है। खास बात है कि राज्य में सबसे अधिक मामले लुधियाना में हैं। यहां 23 नए मामले आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में यहां 2 नए मामले सामने आए, जिनमें से एक शहर व दूसरा रूरल एरिया में सामने आया है। लुधियाना में ये इजाफा ऐसे समय में हुआ है जब यहां चुनावों के चलते राजनीतिक गतिविधियां, भीड़भाड़ वाले चुनाव प्रचार और गर्मी की छुट्टियों के कारण पर्यटन स्थलों पर आवाजाही तेज हो चुकी है। लुधियाना जिले में पिछले हफ्ते 23 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं जालंधर में 6, मोहाली में 4 और फिरोजपुर में 2 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती गर्मी और लोगों की लापरवाही भी संक्रमण के प्रसार का कारण बन रही है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत लुधियाना से दो कोविड मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक 69 वर्षीय महिला, जिनका इलाज PGIMER चंडीगढ़ में चल रहा था और दूसरा 39 वर्षीय पुरुष, जिनकी मौत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ में हुई। सेहत अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों को पहले से गंभीर बीमारियां थीं, जिससे संक्रमण घातक साबित हुआ। वहीं, इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी थी। जल्द एडवाइजरी जारी करने पर हो रहा विचार राज्य के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि फिलहाल रिपोर्ट हुए सभी मरीजों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं, और स्थिति अभी नियंत्रण में है। सेहत विभाग स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। आने वाले दिनों में कोविड को लेकर नई एडवाइजरी जारी की जा सकती है और इस पर अभी विचार चल रहा है। स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना के दौरान कम से कम रिस्ट्रिक्शंस लगाने की हिदायत दी है। बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर नहीं लगेगा प्रतिबंध सेहत विभाग ने स्पष्ट किया कि फिलहाल कोविड का नया वैरिएंट गंभीर रूप नहीं ले रहा है, इसलिए सार्वजनिक आयोजनों या चुनावी रैलियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, संवेदनशील समूहों को सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉक्टरों की सलाह- विशेष श्रेणी के मरीज रहें सतर्क सीनियर डॉक्टर्स ने कहा है कि कैंसर मरीज जो कीमोथेरेपी पर हैं, डायलिसिस पर चल रहे किडनी मरीज, HIV पॉजिटिव व्यक्ति, और हृदय रोगी विशेष सतर्कता बरतें। उन्हें भीड़-भाड़ से बचने, फेस मास्क पहनने और नियमित सैनिटाइजेशन की सलाह दी गई है। इनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिसे देखते हुए ये सलाह दी गई है। क्या करें- क्या न करें: जनसामान्य के लिए निर्देश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment