पलवल के चार गांव में पहुंचा यमुना का पानी:खेलमंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित

by Carbonmedia
()

पलवल जिले में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए खेल राज्यमंत्री ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खादर क्षेत्र का दौरा किया। यमुना किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। तीन-चार गांवों में पहले ही घरों तक पानी पहुंच चुका है। मंगलवार देर रात तक और अधिक पानी आने की आशंका जताई गई है। तटबंधों को मजबूत करने के निर्देश मंत्री ने खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तटबंधों को मजबूत करने के निर्देश दिए। प्रशासन को खाद्य सामग्री और दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पलवल और होडल में फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। पलवल का हेल्पलाइन नंबर 01275-298160 और होडल का 01275-235836 है। सरकारी स्कूल में राहत शिविर लगाए वहीं महावलीपुर, इंदिरा नगर और अच्छेजा सहित आधा दर्जन गांवों में पानी पहुंचने का खतरा है। प्रशासन की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं। अच्छेजा गांव के सरकारी स्कूल में राहत शिविर की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल भी शुरू कर दिया है, जिस पर किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ये रहे शामिल इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल राणा, डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व एसपी वरुण सिंगला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment