हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत 13 जुलाई को भिवानी में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को पलवल पहुंचकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। जयंती परंपरा को आगे बढ़ा रही सरकार मंत्री गंगवा ने बताया कि प्रदेश सरकार महापुरुषों की जयंती मनाने की परंपरा को आगे बढ़ा रही है। सिरसा में संत कबीरदास जयंती, इंद्री में महर्षि कश्यप जयंती और रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया। उचाना में धन्ना भगत जयंती के साथ महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास जयंती भी मनाई गई। पूर्व की सरकारों पर लगाया आरोप उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को सम्मान दे रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र के अनुसार वंचित वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। सरकार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। नौकरियों में जो बैकलॉग था, उसे भी भरा जा रहा है। मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाया कि वे आरक्षित वर्गों के योग्य व्यक्तियों को अयोग्य घोषित कर नौकरी से वंचित कर देती थी। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कैबिनेट मंत्री ने बताया कि चुनाव के समय जनता से जो वायदे किए है, उसे पूरा करने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक रामरतन, पूर्व विधायक प्रवीन डागर, प्रजापत समाज के प्रधान हरवंश प्रजापत, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश पांचाल, राष्ट्रीय सचिव ओमकरण, सरपंच शशीबाला, उमेश व पार्षद संजय सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।
पलवल में निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा:राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, 13 जुलाई को भिवानी में समारोह
16