पलवल के कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी और कैश ले लिया। आरोपी युवक को विश्वास में लेकर चले गए और लौटकर नहीं आए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार भाटिया कॉलोनी निवासी चरण सिंह राजस्थान जाने के लिए बस स्टैंड पर पुल के नीचे सवारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए। वे उससे बातें करने लगे। बातों में उलझाकर उन्होंने चरण सिंह से उसकी सोने की अंगूठी और 1730 रुपए ले लिए। नकली नोटों की गड्डी रखी आरोपियों ने कहा कि वे गाड़ी लेकर आ रहे हैं। उन्होंने चरण सिंह के बैग में एक गड्डी रखी। इसमें एक असली 500 रुपए का नोट था और बाकी नकली नोट थे। साथ ही एक फीनो बैंक का एटीएम कार्ड भी छोड़ गए। दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज काफी देर तक आरोपी नहीं लौटे। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने कैंप थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के साथ बस स्टैंड पर आरोपियों की तलाश की। लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पलवल में बस का इंतजार कर रहे युवक से ठगी:दो लोगों ने नकली नोटों की गड्डी दी, अंगूठी और कैश लेकर फरार
15