पलवल जिले में एक भाई ने अपनी बहन की जमीन हड़पने के लिए धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाया। उसने एक महिला को अपनी बहन बताकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के भाई और मां की खेवट थी शामिल जानकारी के अनुसार सेवली गांव की सुमन की शादी शाहूपुरा गांव के सुखबीर सिंह से हुई थी। शादी के बाद सुखबीर ने सेवली गांव में 29 कनाल जमीन खरीदी और जमीन सुमन के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। जमीन में सुमन के भाई संदीप और मां राजवती की भी खेवट शामिल थी। संदीप ने एक महिला को फर्जी तरीके से सुमन कुमारी बनाकर पेश किया। इसके बाद जमीन को अपनी मां राजवती के नाम हस्तांतरित करवा लिया। इस फर्जी रजिस्ट्री में नंबरदार सोनीराम और खुद संदीप गवाह बने। साजिश के तहत तैयार करवाई वसीका आरोपी संदीप ने पहले से ही साजिश के तहत वसीका तैयार कराई हुई थी और हम दोनों बहनों के होडल तहसील में फोटो खिंचवा दिए और कागजों में हस्ताक्षर करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया। जिससे वसीका पंजीकृत नहीं हो पाई और सब रजिस्ट्रार होडल ने रिफ्यूज्ड कर दिया। जिसके बाद उसके भाई ने फिर से नकली सुमन कुमारी बनाकर हस्तांतरण कराना चाहता था। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस बाद में राजवती ने यह जमीन जुंहेरा गांव की निरमा नाम की महिला को 75 लाख 60 हजार रुपए में बेच दी। इस बिक्री में भी नंबरदार सोनीराम और राजू गवाह बने। संदीप और राजवती ने सुमन और उसकी बहन सीमा को झूठ बोलकर होडल कोर्ट ले गए। उन्होंने कहा कि मानपुर वालों का केस खत्म कराने के लिए उनके बयानों की जरूरत है। मुंडकटी थाना पुलिस ने सुमन की शिकायत पर उसके भाई संदीप, मां राजवती और नंबरदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में भाई ने नकली बहन खड़ी कर करवाई रजिस्ट्री:मां के नाम करवाकर बेची जमीन, नंबरदार को बनाया गवाह
19