पलवल में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना होडल थाना क्षेत्र के सौंद गांव की है। छज्जूनगर गांव निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन बिमलेश की शादी सौंद गांव निवासी राहुल के साथ हुई थी। दो अगस्त को उसे रिश्तेदार राहुल का फोन आया कि बिमलेश ने जहर खा लिया है और उसे सरकारी अस्पताल होडल आने को कहा गया। जब दीपक अस्पताल पहुंचा, तब डॉक्टरों ने बिमलेश को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे होडल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पूरे दिन उपचार चलता रहा। तीन अगस्त की सुबह बिमलेश के देवर मनीष ने फोन कर बताया कि बिमलेश की मौत हो गई है और उन्हें जिला नागरिक अस्पताल पलवल आने को कहा। दीपक जब गांव के अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा, तब उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। बिमलेश पर झूठे आरोप लगाकर परेशान करते ससुराल वाले
दीपक ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसके पति राहुल, देवर मनीष, ससुर महेंद्र और सास कमला ने जहर देकर मार डाला है। उसने बताया कि आरोपी पहले भी दहेज के लिए उसकी बहन को तंग और परेशान करते रहते थे। बिमलेश ने इस बारे में कई बार अपने भाई को फोन पर और गांव आने पर बताया था। शिकायत के अनुसार, आरोपी अक्सर बिमलेश पर झूठे आरोप लगाकर परेशान करते थे। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
पलवल में विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड किया:भाई बोला-ससुराल वालों ने मार डाला, दहेज के लिए करते थे परेशान
2