पलवल में हथीन में कोर्ट में वकील के पास मुंशी का काम करने वाले एक युवक पर रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, लडमाकी गांव निवासी खुशी मौहम्मद ने शिकायत दी है कि वह हथीन अदालत में वकील के पास मुंशी का काम करता है। जब वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर हथीन अदालत के लिए जा रहा था, तो रास्ते में साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर व वजीर आदि की दुकान के सामने पहुंचने पर पहले से एकत्रित होकर बैठे उक्त लोगों ने उस पर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले के बाद वह बाइक से जमीन पर गिर पड़ा तो उसके साथ लात-घूसों से हमला करना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब से 2350 रुपए, बाइक की आरसी व आधार कार्ड भी लूट लिया। इसी दौरान मौके पर उसका भाई इकराम पहुंच गया। इकराम के साथ ही आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और भीड़ हो गई। लोगों को देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल खुशी मौहम्मद ने कहा कि आरोपी दबंग व झगड़ालू किस्म के लोग हैं, जिन्होंने उसे बिना वजह पीटा है। घायल खुशी मौहम्मद को उसका भाई इलाज के लिए हथीन सरकारी अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज कराया गया। हथीन थाना पुलिस ने खुशी मौहम्मद की शिकायत पर साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर व वजीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में हथीन में वकील के मुंशी पर हमला:5 लोगों ने रास्ता रोककर की मारपीट; रुपए और दस्तावेज भी छीने, FIR
9