पलवल के सदर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई है। लड़की की मां ने सदर थाना में आज यानी बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह एक गरीब मजदूर महिला हैं। उन्होंने बताया कि जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिवार को चिंता हुई। परिजनों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। घटना 31 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे की है। मां ने पुलिस से बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। उन्होंने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, उन्होंने बेटी के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम लड़की की तलाश में जुटी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नाबालिग को ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
पलवल में 16 साल की लड़की घर से लापता:मां बोली- बिना बताए निकली, अनहोनी की आशंका जताई
16