पलवल में बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान के बाद किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान डीसी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन की अध्यक्षता पीताराम सौरोत ने की। किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने सरकार द्वारा घोषित 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि जिले में 11 हजार एकड़ में खरीफ फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। साथ ही 4 हजार एकड़ में रबी फसल की बुवाई भी संभव नहीं है। पानी की निकासी की मांग किसान नेता धर्मचंद ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए माफ कर देती है। लेकिन किसानों और मजदूरों को राहत नहीं मिलती। उदय सिंह सरपंच और ताराचंद ने कई गांवों में खेतों में भरे पानी की निकासी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने डीसी की अनुपस्थिति में सीईओ पलवल को मांग पत्र और प्रभावित किसानों की सूची सौंपी। किसान नेताओं ने 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है।
पलवल में 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग:किसानों ने 15 हजार को नाकाफी बताया; बोले-खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी
6