पलवल जिले के रेलवे रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम बूथ पर एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिव कॉलोनी की रहने वाली जानकी बिष्ट के साथ तीन युवकों ने धोखाधड़ी की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पैसे नहीं निकलने पर वापस जा रही थी जानकारी के अनुसार जानकी बिष्ट सुबह यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थी। एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर वह वापस जाने लगी। इसी दौरान तीन युवक वहां आए। उन्होंने चालाकी से जानकी का एटीएम कार्ड बदल दिया। चश्मा न होने के कारण जानकी अपने कार्ड को पहचान नहीं पाई। दूसरे एटीएम पर गार्ड ने किया सतर्क बाद में जब वह दूसरे एटीएम पर गई, तो वहां के गार्ड ने उन्हें सतर्क किया। जांच में पता चला कि उनके पास निशा देशराज का कार्ड था। जानकी ने अपनी बेटी विनीता को फोन किया। तब पता चला कि उनके खाते से 8 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। बैंक में फोन कर एटीएम कराया बंद पीड़िता ने तुरंत बैंक में फोन कर अपना एटीएम कार्ड बंद करवाया। फिर कैंप थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इससे आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पलवल में ATM कार्ड बदल खाते से निकाले 8 हजार:पैसे निकालने गई थी महिला, 3 युवकों ने की वारदात
3