Urmila Bhatt Murder: रामानंद सागर की ‘रामायण’ ना सिर्फ इतिहास में दर्ज हो चुकी है बल्कि इस टीवी शो को आज भी दर्शक उसी भाव और उसी चाव से देखते हैं. 80 के दशक में आया ये टीवी शो इतना ज्यादा पॉपुलर था कि दर्शक तमाम एक्टर्स को असली भगवान जैसा सम्मान और प्यार देने लगे थे. इसी शो में माता सीता की मां महारानी सुनैना का किरदार निभाने वाली उर्मिला भट्ट की अदाकारी पर भी दर्शक मोहित थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस की साल 1997 में उनके ही घर में घुसकर बेहरमी से हत्या कर दी गई थी.
कैसे हुई थी उर्मिला भट्ट की हत्या?
22 फरवरी 1997 को उर्मिला भट्ट अपने राजकोट वाले घर में अकेली ही थीं. कुछ अनजान बदमाश उनके घर में घुस आए और उर्मिला के हाथ पैर रस्सियों से बांधकर उन्हें बंधक बना लिया गया. इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से उर्मिला का गला काटकर कत्ल कर दिया था.
खून से लथपथ मिली थी एक्ट्रेस की बॉडी
उर्मिला भट्ट के घर से जेवर, कैश और कीमती सामान लूट लिया गया था और अगले दिन उनकी बॉडी घर में खून से लथपथ मिली थी. अहम बात ये कि ये मामला आज तक भी अनसुलझा है. इतनी लंबी पड़ताल के बावजूद पुलिस ये पता नहीं लगा पाई कि आखिर उर्मिला भट्ट को बेरहमी से कत्ल करने वाले ये लोग कौन थे.
तबस्सुम ने सुनाया था दर्दनाक किस्सा
जानी मानी एक्ट्रेस तबस्सुम में अपने शो तबस्सुम टॉकीज में उर्मिला भट्ट की हत्या का जिक्र करते हुए इसकी भयावहता उजागर की थी. उन्होंने कहा था कि उर्मिला की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की गई थी. रस्सियों से बांधकर गले और शरीर पर धारदार हथियार से गहरे वार किए गए थे.
इन फिल्मों में काम कर चुकी थीं उर्मिला
उर्मिला भट्ट के करियर की बात करें तो वो बचपन से ही संगीत और अभिनय की तरफ आकर्षित थीं. उन्होंने फोक डांसर के तौर पर की और फिर गुजराती और राजस्थानी फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनकी बॉलीवुड में आखिरी हिंदी फिल्म ‘पापी देवता’ थी जिसमें उन्होंने एक्टर धर्मेंद्र की मां का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें –
एक फिल्म से खुद को सुपरस्टार समझ बैठा था ये एक्टर, फिर यूं डूबा करियर, पहचाना?