पानीपत के सिविल अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के रिकवरी रूम में एसी का कंप्रेशर फट गया। धमाके के साथ एसी में आग लग गई। अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के फायरमैन ने आग पर काबू पाया। पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। आग लगने की सूचना पर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि आगजनी में किसी तरह की जानि नुकसान नहीं हुई है। 11 लोग थे मौके पर मौजूद जानकारी के अनुसार अस्पताल के पांचवें तल पर आपरेशन थिएटर है। इसके बाहर रिकवरी रूम है। यहां आपरेशन से पहले मरीज को यहां लाया जाता है। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे यहां एसी के कंप्रेशर में धमाका हो गया। एसी में आग लग गई। पांचवीं मंजिल पर धुआं के गुब्बार उठ गए। यहां इस वक्त स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 11 लोग थे। एक महिला की ऑप्रेशन थिएटर में डिलीवरी चल रही थी। डिलीवरी को बीच में रोका गया और उन्हें बाहर निकाला गया। कर्मचारियों ने पूरे फ्लोर की खिड़की खोली। अस्पताल के फायरमैन ने पांच सिलेंडर से आग पर काबू पाया। एक घंटे के बाद अस्पताल की स्थिति सामान्य हुई। घटना की होगी जांच: सीएमओ
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. विजय मलिक ने कहा कि एसी का कंप्रेशर फटने से यह घटना हुई है। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था। मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल के सभी एसी की भी जांच करवाई जाएगी।
पानीपत के सिविल अस्पताल में फटा एसी, लगी आग:ऑप्रेशन थियेटर में हुई घटना; डिलिवरी के लाई महिला को निकाला बाहर, उठा धुएं का गुब्बार
0