पानीपत जिले के इसराना से सीईटी की परीक्षा सोनीपत देकर वापस लौट रहे एक युवक की बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में परीक्षा देकर लौट रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान इसराना क्षेत्र के गांव सींक निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र धर्मेंद्र के रूप में हुई है। राहुल शनिवार को सीईटी परीक्षा देने सोनीपत गया था। परीक्षा देने के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था, तब दुर्घटना का शिकार हो गया। राहुल जब गांव शाहपुर के पास पानीपत-गोहाना रोड पर जवाहरा मोड पर पहुंचा, तो सामने से आ रही एक बाइक ने उसे सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की और घायल राहुल को इसराना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में राहुल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि राहुल सुबह अपने घर से बाइक पर सीईटी की परीक्षा देने के लिए निकला था और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। यह हादसा हुआ वह नेशनल हाईवे पर जवाहरा मोड पर मुड़ते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गया।
पानीपत में एग्जाम देकर लौट रहा युवक घायल:बाइक ने टक्कर मारी, सोनीपत में सेंटर था; लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
1