चंडीगढ़ उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए पानीपत जिले में लघु सचिवालय के सामने फ्लाइओवर के नीचे पटवारियों की हड़ताल जारी रही। इस दौरान धरने पर बैठे पटवारियों ने बताया कि कब्जा कार्रवाई के लिए राजेश कुमार दफ्तर कानूनगो समालखा को नियुक्त किया गया था। कब्जा धारियों ने दफ्तर कानूनगो के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। डीसी से मिला पटवारियों का प्रतिनिधिमंडल जानलेवा हमले में दफ्तर कानूनगो को सिर में गंभीर चोट लगी। अपने कानूनगो साथी को न्याय दिलाने के लिए जिला के शीर्ष अधिकारियों की नाक तले पूरे पानीपत के पटवारी और कानूनगो धरने पर बैठे है। धरना के दो दिन बाद संज्ञान लेते हुए आज उपायुक्त पानीपत ने दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की जिला पानीपत के प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत की। दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई बातचीत के दौरान प्रतिनिधि मंडल से बात करते हुए उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार तक राजेश कुमार दफ्तर कानूनगो समालखा पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जान से मारने की कोशिश करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के अंतर्गत FIR करके सभी दोषी गण को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कर्मचारियों के साथ खड़ा प्रशासन उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ खड़ा है। कानूनगो ने कोर्ट के आदेशों की पालना की है। उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के आदेशों को मानते हुए ही कब्जा कार्रवाई के लिए दफ्तर कानूनगो समालखा को नियुक्त किया गया था। उपायुक्त ने मामले को उपअधीक्षक पुलिस समालखा से बात की और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। सोमवार तक धरना किया स्थगित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी पटवारी और कानूनगो से विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया कि उपायुक्त द्वारा सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए सोमवार तक धरना को स्थगित किया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुधांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि सोमवार तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो मंगलवार से धरना फिर से जारी कर दिया जाएगा। हमला करने वाले आरोपी को करें गिरफ्तार धरना स्थल पर धरना को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अमरीश त्यागी ने कहा कि पूरे राज्य का हर कर्मचारी कानूनगो के साथ खड़ा है। यदि हमले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंगलवार को सभी कर्मचारी दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के साथ खड़े हैं।
पानीपत में पटवारी और कानूनगो का धरना जारी:डीसी ने प्रतिनिधिमंडल से की वार्ता, दोषियों पर कार्रवाई का दिया अश्वासन
2