1
हरियाणा के पानीपत में एक युवक के साथ ठगी हो गई। ठग ने डॉलर देने के नाम पर युवक से साढ़े 4 लाख रुपए कैश ले लिया। बदले में उसे डॉलर थमा भी दिए। लेकिन वे डॉलर न ही यहां चले और न ही उनकी बदली हुई। कई कारणों के चलते मनी एक्सचेंजर्स ने भी डॉलर नहीं लिए। जिसके बाद युवक को खुद के साथ ठगी होने का पता लगा। उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है।