हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक रविवार को पानीपत के मतलौड़ा में संपन्न हुई। कैबिनेट मंत्री एवं संगठन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे प्रमुख निर्णय यह लिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अब बारी-बारी से हर जिले में किया जाएगा। इससे हर जिले के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। खेलों में दुनिया में हरियाणा का नाम कृष्ण लाल पवार ने कहा कि खेलों में हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार की खेल नीति का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। हरियाणा में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा इनाम राशि दी जा रही है। खेल कोटे में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। बैठक में महासचिव नसीब जांगू, कुलदीप पहला, अनिल राठी, श्वेता, संगीता, राजेश नरवाल, परमजीत और विकास चहल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पानीपत में हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन की बैठक:कृष्ण लाल पवार ने की अध्यक्षता, बोले- हर जिले में होंगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं
0