9
रोपड़|69वें जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग मुकाबले में रोपड़ के बख्तावर मल परिवार के दो बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्णित जैन पुत्र नितिन जैन ने 66 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया और सबसे ज्यादा भार 120 किलोग्राम डेडलिफ्ट लगाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, तनिष जैन पुत्र गौरव जैन ने 93 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया और सबसे ज्यादा भार 140 किलोग्राम डेडलिफ्ट उठाकर गोल्ड मेडल जीता। बख्तावर मल परिवार ने कहा कि बच्चों की इस उपलब्धि से पूरे रोपड़ का मान बढ़ा है और भविष्य में भी दोनों खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर और बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे।