पीलीभीत में पत्रकार ने पत्नी संग पीया जहर, अखिलेश यादव बोले- ‘एनकाउंटर सरकार कब बुलडोजर लेकर…’

by Carbonmedia
()

Akhilesh Yadav on Pilibhit Journalist Suicide: पीलीभीत में एक पत्रकार ने भ्रष्टाचार की खबर छापने पर उसी के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किए जाने के जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि लोगों को जहर खाना पड़ रहा है. तो फिर सरकार अमृत काल का ढोंग क्यों कर रही हैं. 


अखिलेश यादव इस मामले को लेकर निशाना साधते हुए लिखा- ‘पीलीभीत में एक पत्रकार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया ईंट लगाने की ख़बर छापने पर एसडीएम व नगर पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकार के ही ख़िलाफ़ रंगदारी वसूलने की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी. पत्रकार ने प्रताड़ना से दुखी होकर पत्नी के साथ कैमरे के सामने लाइव वीडियो में जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करी. तब जाकर प्रशासन-शासन हरकत में आया.


अगर भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि लोगों को ज़हर खाना पड़ रहा है तो फिर आज़ादी के अमृत काल का ढोंग क्यों? देखते हैं कि अब कब एनकाउंटर सरकार बुलडोज़र लेकर निकलती है. आत्महत्या के लिए उकसाने और मजबूर करनेवाले सामने हैं और क्या सबूत चाहिए? लईमानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'


जानें- क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला पीलीभीत के थाना बरखेडा क्षेत्र कहा है. जहां रहने वाले पत्रकार इसरार ने अपनी पत्नी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का वीडियो वायरल करते हुए बीजेपी के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल और एसडीएम पर उसके खिलाफ रंगदारी का झूठा मुकदमा लगाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि नगर पंचायत में घटिया निर्माण हो रहा था, जिसकी खबर उसने अखबार में प्रकाशित की थी. जिससे नाराज होकर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया. पत्रकार ने एसडीएम पर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया.  


जहर खाने के बाद दोनों पति-पत्नी की हालत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित पत्रकार के भाई का कहना है कि उसके भाई के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा थी, जिससे तंग आकर उन दोनों ने जहर पी लिया. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment