भास्कर न्यूज | अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत तीन जोनों के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्च आप्रेशन चलाया। स्पेशल डीजीपी रेलवे शशि प्रभा द्विवेदी और पुलिस कमिश्नर ने इन सर्च आप्रेशन का जायजा भी लिया। पुलिस टीमें सबसे पहले थाना सदर के अधीन आते 88 फुट रोड इलाके में पहुंची, जहां डीजीपी ने लोगों के साथ बातचीत भी की। इलाका निवासियों ने उन्हें बताया कि पुलिस की सख्त कार्रवाई के कारण इलाके में नशा काफी हद तक खत्म हो गया है और गली-मोहल्लों में बिना वजह खड़े होने वाले शरारती तत्व भी अब दिखाई नहीं देते। लोगों ने बताया कि पहले यही शरारती लोग मोहल्ले की बेटियों और बहनों से छेड़खानी करते थे, लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गई है। डीजीपी शशि प्रभा ने कहा कि नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। नशे की दलदल में फंसे युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित कर डि-एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा तस्करों और समाज का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी पंजाब पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या अमृतसर सिटी पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 77101-04818 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
पुलिस का 3 जोनों में सर्च आपरेशन, घर-घर तलाशी
2
previous post