हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी में दलित समाज ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के समर्थन में आवाज उठाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल वाल्मीकि महापंचायत शिव कुमार शीशला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। विवाद तब शुरू हुआ, जब कृष्ण कुमार बेदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की तुलना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से की। इस बयान के बाद कुरुक्षेत्र और जींद में कुछ लोगों ने उनके पुतले फूंके। विरोधियों के बात हजम नहीं हो रही वहीं दलित समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बेदी डीएससी समाज के नेता हैं। वे लंबे समय से दलितों और शोषितों की आवाज उठाते आए हैं। शिव कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर उनके नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि विरोधियों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि भाजपा ने दलित समाज को उनका अधिकार और आरक्षण दिया है। विधानसभा में उभर रहे मंत्री बेदी उन्होंने कहा कि बेदी विधानसभा में दलित समाज की आवाज बन कर उभर रहे हैं। दलित नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे बेदी का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बेदी के बयान पर पूर्ण समर्थन जताया है।
पूंडरी में दलित समाज ने किया मंत्री बेदी का समर्थन:अंबेडकर वाले बयान पर पुतला दहन का विरोध, बोले-बदनाम करने की कोशिश
17