हरियाणा के हिसार में सेक्टर 33 के रहने वाले तेल व्यापारी प्रतीक अग्रवाल की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के पीछे पैसों के लेन देन की बात सामने आई है। पुलिस ने इस संबंध में हिसार के प्रेम नगर के रहने वाले सुनील पर शक जताया है। प्रतीक अग्रवाल की शिकायत पर सुनील को नामजद कर 3 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रतीक अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सुनील कुमार पैसों के लेन-देन के लिए मुझे जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार को पूछताछ के लिए आज थाने बुला सकती है। वहीं तेल व्यापारी का कहना है कि गाड़ी तोड़ने के साथ-साथ आरोपी उसको भी मारने आए थे मगर गाड़ी का सायरन बजने के बाद वह मौके से भाग गए। तेल व्यापारी ने पुलिस को CCTV फुटेज भी मुहैया करवाई है। हालांकि इसमें आरोपियों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे। अनाज मंडी चौकी पुलिस प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिल गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पैसों के लेने में व्यापारी की फॉरच्यून तोड़ी:हिसार में हथौड़ों से किए वार, व्यापारी बोला- पहले भी धमका चुका, 4 लोगों पर FIR
5