प्रयागराज एक्सप्रेस में युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी सिपाही निलंबित, GRP ने लिया एक्शन

by Carbonmedia
()

प्रयागराज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. दिल्ली से आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. आरोप है कि ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी का दीवान आशीष गुप्ता युवती के साथ अभद्र हरकत करने लगा. युवती के विरोध करने और मोबाइल से वीडियो बनाने पर आरोपी माफी मांगते हुए हाथ जोड़ने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली एक युवती 13 अगस्त की रात प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली से लौट रही थी. रात में जब वह सो रही थी, तभी वर्दी पहने एक दीवान उसके पास आया और उसे गलत तरीके से छूते हुए अभद्रता करने लगा. युवती की नींद खुली तो उसने तुरंत विरोध किया. इस पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. युवती ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो वह बार-बार माफी मांगने लगा.
घटना के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा बोला नौकरी चली जाएगी
घटना के समय युवती के बगल की सीट पर एक महिला भी यात्रा कर रही थी. जब उसने पूरी आपबीती सुनी तो आरोपी दीवान से सवाल-जवाब किया. महिला ने फटकार लगाई कि ट्रेन में उसकी ड्यूटी सुरक्षा देने की है या फिर ऐसी हरकत करने की. इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता रहा. वीडियो में भी यह साफ दिख रहा है कि वह युवती से कह रहा है “माफ कर दो… नौकरी चली जाएगी.”
युवती ने पूरी घटना की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही मामला जीआरपी अधिकारियों तक पहुंचा. आरोपी की पहचान जीआरपी प्रयागराज थाने में तैनात दीवान आशीष गुप्ता के रूप में हुई. जीआरपी अफसरों ने तत्काल प्रारंभिक जांच कराई. जांच में शिकायत प्रथमदृष्टया सही पाई गई, जिसके बाद आरोपी दीवान को निलंबित कर दिया गया.
इस घटना का 51 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में ही आरोपी हाथ जोड़कर युवती से माफी मांगते हुए नजर आता है. युवती बार-बार उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया. बगल की सीट पर बैठी महिला भी उसे जमकर लताड़ती है.
एसपी जीआरपी ने मामले पर क्या कहा
एसपी जीआरपी प्रयागराज, प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जांच सीओ जीआरपी प्रयागराज को सौंपी गई है. आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पूरे मामले ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिस पुलिसकर्मी पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, वही युवती की इज्जत से खिलवाड़ करने का आरोपी निकला.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment