जालंधर| शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में ‘प्राउड टू बी अकाली’ अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने यूथ अकाली दल जालंधर के प्रधान सरदार अमृतबीर सिंह की गाड़ी पर पहला स्टीकर लगाकर जालंधर के युवाओं को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मुहिम का उद्देश्य पार्टी की विरासत, सिद्धांतों और संघर्षशील भावना को नई पहचान देना और युवाओं में अकाली विचारधारा के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। यूथ अकाली दल जालंधर के प्रधान अमृतबीर सिंह ने कहा कि ‘प्राउड टू बी अकाली’ सिर्फ नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो अकाली पार्टी के प्रति समर्पण, ईमानदारी और आत्मगौरव का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि अभियान युवाओं में नया जोश भरेगा और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर में भी बड़े स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।
‘प्राउड टू बी अकाली’ मुहिम से युवाओं को जोड़ेंगे
13