Raghav Chadha Meet With Punjab Kings Team: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा और पूरी टीम से मुलाकात की है. राघव चड्डा ने पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पहुंचने की बधाई दी. साथ ही टीम के खिलाड़ियों से बातचीत भी की. बता दें कि राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सदस्य हैं.
प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर के लिए खास मैसेज
राघव चड्ढा ने पंजाब किंग्स की टीम के साथ फोटो और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है. राघव चड्ढा पूरी टीम से मिलने स्टेडियम पहुंचे थे. राघव चड्ढा ने वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि पंजाब किंग्स की डायनामिक टीम से मुलाकात की और उन्हें आईपीएल के सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. पूरे पंजाब को इस टीम पर गर्व है. इसके साथ ही राघव चड्ढा ने आगे आने वाले मैचों के लिए भी टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
राघव चड्ढा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘टीम की मालिक प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयर अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को मैं स्पेशल थैंक्स कहना चाहता हूं, वो जिस पैशन से टीम को लीड कर रहे हैं’. बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें श्रेयस अय्यर ने जीत का छक्का लगाकर टीम को आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पहुंचा दिया. अब 29 जून को पंजाब किंग्स, रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फर्स्ट क्वालीफायर खेलने उतरेगी.
यह भी पढ़ें
गजब! RCB ने टॉस के बाद बदली अपनी प्लेइंग इलेवन, IPL में पहली बार हुआ ऐसा! समझिए पूरा मामला