ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित नई कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने पहले अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को इस सनसनीखेज घटना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दोनों की मौत के कारणों की पुष्टि हो गई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय संजना की मौत गला दबाने से हुई, जबकि उसके पिता अशोक कुमार निवासी वाजिदपुर आगरा की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई है. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. अशोक कुमार अपने परिवार के साथ पिछले डेढ़ वर्ष से सिरसा गांव की नई कॉलोनी में रह रहे थे.
पत्नी की नींद खुलने पर हुआ खुलासा
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब अशोक की पत्नी की नींद रात करीब 1 बजे खुली. उन्होंने देखा कि पति और बेटी छत पर नहीं हैं. जब वह तलाश में गईं, तो अशोक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला जबकि संजना का शव नीचे ज़मीन पर पड़ा था. इस भयावह दृश्य को देखकर परिजन और मोहल्ले के लोग दंग रह गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौक़े पर पहुंची.
प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद
वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि बेटी के प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर अशोक ने यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस इस मामले को एक संभावित ऑनर किलिंग और पारिवारिक तनाव से भी जोड़कर देख रही है.
मोबाइल डाटा से खुलेगा राज
कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजना की मौत गला दबाने से तथा अशोक की मौत फांसी लगने से हुई है. पुलिस अब मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री की गहनता से जांच कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि मोबाइल डेटा से इस दर्दनाक घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकती है.फिलहाल, यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि सच्चाई जल्द से जल्द सामने लाई जा सके.
प्रेम प्रसंग बना काल: ग्रेटर नोएडा में पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर की खुदकुशी
1